गुजरात के पंचमहल जिले में पावागढ़ हिल्स पर स्थित देवी महाकाली के एक प्राचीन मंदिर से 78 लाख रुपए के सोने के हार चुराने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान विदुरभाई वसावा के रूप में हुई है, जो वारदात को अंजाम देने के बाद सूरत चला गया था.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) हिमांशु सोलंकी ने बताया कि आरोपी विदुरभाई वसावा ने 28 अक्टूबर को चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. उसने मंदिर के गर्भगृह से 78 लाख रुपए के छह सोने के हार और दो सोने की परत चढ़ी वस्तुएं चुराई थीं. मंदिर प्रशासन ने इस बाबत पुलिस को सूचित किया था.
स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) के अधिकारियों ने मानव स्रोतों और तकनीकी निगरानी का उपयोग करके चोरी के मामले को सुलझाया है. इसमें मंदिर के अंदर और आसपास लगे लगभग 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को स्कैन करना शामिल है. इस दौरान आरोपी सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया.
एलसीबी ने अपराध से एक दिन पहले एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल पर मंदिर के पास संदिग्ध रूप से घूमते हुए देखा. पुलिस ने उसकी पहचान सूरत के उमरपाड़ा निवासी विदुरभाई वसावा के रूप में कर ली. इसके बाद पंचमहल पुलिस की टीम वसावा के घर पहुंची, जो करीब 200 किलोमीटर दूर था.
गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने चोरी स्वीकार कर लिया. एसपी ने बताया कि उसके पास से मंदिर से चुराए गए सोने के आभूषण और अन्य सामान बरामद किए गए हैं. आरोपी ने अपराध करने के लिए पावागढ़ जाने के लिए अपनी बाइक का इस्तेमाल किया था.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.